क्या है WhatsApp की नई पॉलिसी, एक्सेप्ट करने से पहले जरूर समझ लें

WhatsApp पर अभी तक आपके कंटेंट के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड पॉलिसी का दावा किया जाता था लेकिन अब नई पॉलिसी के आने के बाद आपके डेटा पर कंपनी की पूरी नज़र रहेगी. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारें में सबकुछ…
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर के लिए नई प्राइवेसी पॉलिसी (Whatsapp New Privacy Policy) 8 जनवरी से लेकर आया.
इस नई पॉलिसी में लेटेस्ट टर्म एंड कंडीशंसइस दी गई हैं, जिन्हें नहीं मानने पर आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा. कंपनी ने जो नई प्राइवेसी पॉलिसी पेश की है, उसमें यह भी बताया गया है कि वॉट्सऐप Facebook और Instagram के साथ कैसे काम करता है और कंपनी में इंटिग्रेशन ऑफर देता है.
इसे भी पढ़े: Best Mobile Phones under10,000 – Price & Specs
ये है नई पॉलिसी
WhatsApp ने जो नई पॉलिसी पेश की है, इसके लिए आप वॉट्सऐप के हेल्प सेंटर पर जा कर पॉलिसी में एग्री और नॉट नाउ का विकल्प चुन सकते हैं. जिसमें लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आपके वॉट्सऐप कंटेंट को Facebook और Instagram के साथ शेयर किया जाएगा. यूजर्स के पास नई पॉलिसी का पॉपअप आएगा, जिसे उन्हें एक्सेप्ट करना होगा. इसके लिए आप Agree पर टैप करते हैं तो आप कंपनी की नई पॉलिसी को अपनी सहमति देंगे.
वॉट्सऐप ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिये यूजर्स को यह निर्देश दिया गया है कि वह एंटरप्राइमस प्राइवेसी पॉलिसी को अच्छे से पढ़ लें, जिससे वो यह जान पाएं कि उनकी जानकारी कैसे प्रोसेस की जाती है.
- वॉट्सऐप ने कहा कि वह रोबॉटिक तकनीक के इस्तेमाल से यूटीलाइजेशन और लॉग-इन इन्फर्मेशन इकट्ठा करेगा.
- इसके साथ ही वॉट्सऐप ग्रुप इंफो और प्रोफाइल फोटोग्राफ भी एकत्रित करेगा. यह रोबॉट के अलावा गैजेट, कनेक्शन और प्लेसमेंट की जानकारी भी एकत्र करता है.
- इसके लिए ग्राहकों को लेन-देन डाटा, सेल गैजेट इंफो, आईपी डील और डाटा शेयर करने के लिए सहमित देनी होगी.
- जैसे आप किसी ई-कॉमर्स साइट के प्रोडक्ट को स्टेटस पर शेयर करते हैं तो फेसबुक-इंस्टाग्राम भी उससे जुड़े एड आपको दिखने लगेंगे.
- इससे कंपनी को पता होगा कि कौन-सा कंटेंट ज्यादा फॉरवर्ड किया जा रहा है. फेक न्यूज ट्रैक को ट्रैक करने में ये जानकरी काम आएगी. इसके अलावा बिजनेस अकाउंट से शेयर होने वाली कैटलॉग का एक्सेस भी होगा.
इसे भी पढ़े: Best Smartphones Under 25000 in India
कितनी सुरक्षित है नई पॉलिसी
नई पॉलिसी को आपको एक्सेप्ट करना है या नहीं ये पूरी तरह से आपके ऊपर है. अगर आप एग्री नहीं करेंगे तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा और अगर आप एग्री करते हैं तो आपको वॉट्सऐप पर कुछ भी एक्टिविटी करने से पहले अपनी सेफ्टी सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखना होगा. वॉट्सऐप पर केवल वही शेयर करें जिसके लीक होने से आपको कोई परेशानी न हो.
1 thought on “क्या है WhatsApp की नई पॉलिसी, एक्सेप्ट करने से पहले जरूर समझ लें”