उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, आज मिले 1109 मरीज, जाने किस जिले कितने मरीज

उत्तराखंड में एक बार फिर संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। आज के नए आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज बुधवार को उत्तराखंड में 1109 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 104711 हो गए हैं जिसमें से 96735 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 88 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा बुधवार को 5 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 1741 हो गया है। राज्य में 4526 केस एक्टिव हैं।
आज किस जिले में आए कितने मरीज
देहरादून- 509
हरिद्वार- 308
नैनीताल- 113
अल्मोड़ा- 3
चमोली- 1
चंपावत- 5
पौड़ी- 57
रुद्रप्रयाग- 10
टिहरी- 19
ऊधमसिंह नगर- 84
उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर
अल्मोड़ा में 3340
बागेश्वर में 1594
चमोली में 3528
चंपावत में 1849
देहरादून में 3295
हरिद्वार में 16289
नैनीताल में 13582
पौड़ी में 5345
पिथौरागढ़ में 3449
रुद्रप्रयाग में 2332
टिहरी में 4517
ऊधमसिंह नगर में 12062
उत्तरकाशी में 3865
कोरोना वायरस के चलते हुई 1741 मौत
अल्मोड़ा में 26
बागेश्वर में 17
चमोली 15
चंपावत में 9
देहरादून में 995
हरिद्वार में 170
नैनीताल में 240
पौड़ी में 60
पिथौरागढ़ में 48
रुद्रप्रयाग में 10
टिहरी में 16
ऊधम सिंह नगर में 118
उत्तरकाशी में 17