अब वेब सीरीज में हाथ आजमा रहे हैं सलमान खान, निभाएंगे पुलिस ऑफिसर का किरदार

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान बॉलीवुड में धाक जमाने के बाद अब अपने फैंस के लिए एक वेब सीरीज परोसने के लिए तैयार हैं। यह वेब सीरीज प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स’ के बैनर तले बन रही है। सलमान खान की इस वेब सीरीज का नाम ‘स्पेशल ऑपरेशन टीम’ है। जिसमें वह एक कॉप के रूप में नजर आने वाले हैं। यह जल्द ही सोनी लिव पर देखा जा सकेगा। पहले सीजन में 26 एपिसोड होंगे। जिनमें मुंबई पुलिस से जुड़े मामलों को दिखाया जाएगा।
ताजा मिली जानकारी के अनुसार इस वेब सीरीज में सलमान खान के साथ पूजा गौर और मुकुल देव भी मुख्य किरदार मैं होंगे। साथ ही अस्मिता जग्गी, इमरान जावेद, केवल दासानी, भानुजीत सुदन और युधिष्ठिर सिंह भी किरदार निभाएंगे। वहीं ‘नागिन 3’ से चर्चित रोहित चौधरी भी इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगे। शो की शूटिंग की शुरुवात हो चुकी है।
आमिर और अक्षय दमदार फिल्मों के साथ होने वाली थी टक्कर
खबरों की माने तो ‘स्पेशल ऑपरेशन टीम’ को पहले सोनी टीवी चैनल पर सीरियल की तरह परोसा जा रहा था। लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे एक वेब सीरीज के तौर पर रिलीज करने का निर्णय लिया।
‘राधे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान खान
फिलहाल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 22 मई को ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी लीड रोल में होंगी। वहीं रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों को लुभाएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले महीने समाप्त होगी। फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं।