भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर अब नहीं दिखेगा OPPO का लोगो, ये इंडियन ब्रैंड बना नया स्पॉन्सर

एक बार फिर भारतीय क्रिकेट की जर्सी का स्पॉन्सर बदलने वाला है। कुछ ही दिनों में भारतीय टीम की जर्सी से चाइनीज मोबाइल ब्रैंड OPPO का लोगो हटने वाला है। एक बार फिर मेन इन ब्लू की ब्लू जर्सी कुछ बदली सी नजर आने वाली है। सितम्बर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया अपने इस नए स्पॉन्सर के साथ दिख सकती है।
टीम इंडिया की यह नई स्पॉन्सर भारतीय कंपनी बायजू (byju’s) है। बायजू एक एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। जो ऑनलाइन कोचिंग और ट्यूशन कराने के लिए जानी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो ने भारतीय टीम की स्पॉन्सरशिप 1079 करोड़ में खरीदी थी। ओप्पो ने यह राइट्स 2017 में 5 साल के लिए खरीदे थे। खबरों के मुताबिक ओप्पो के लिए यह डील महंगी साबित हो रही थी। जिसके बाद ओप्पो ने ये राइट्स बायजू को सौंप दिए हैं।
वर्ल्डकप फाइनल हारने के बाद भी विलियम्सन ने अपनी सादगी से जीता दुनियां का दिल
आपको बता दें, कि ओप्पो बीसीसीआई को द्विपक्षीय सीरीज के एक मैच लिए 4.61 करोड़ रुपये और ICC टूर्नामेंट के एक मैच के लिए ओप्पो 1.56 करोड़ रुपये दे रही थी, जो अब बायजू को देना होगा। बायजू के पास भारतीय क्रिकेट की जर्सी की स्पॉन्सरशिप 31 मार्च 2022 तक रहेगी।