उत्तराखण्ड: पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से कई घर बहे, 6 की मौत, 8 अभी भी लापता

हर साल बारिश का मौसम उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों के लिए आफत बनकर बरसता है। सोमवार की रात हरिद्वार के हर की पौड़ी में बिजली गिरने से नुकसान की घटना सामने आई। इससे पहले रविवार को उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में भी बड़ा हादसा हुआ था। यहां बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन से कई घर ध्वस्त हो गए। ये घटना पिथौरागढ़ से 93 किलोमीटर दूर बंगापानी तहसील के टांगा और गैला गांव में रविवार देर रात को हुई।
गैला गांव में भूस्खलन के कारण दंपती और बेटी की मौत और पांच लोग घायल हुए। वहीं टांगा मुनियाल गांव में 11 लोग लापता थे। इनमें से दो पुरुष और एक महिलाओं के शव मंगलवार को बरामद हुए।
इसे भी पढ़े: पहाड़ी इलाकों के बाद अब हरिद्वार में गिरी आसमानी आफत
बादल फटने की ये घटना इतनी भयानक थी कि टांगा के ऊपर पहाड़ी पर कई खतरनाक दरारे भी पड़ गई हैं। इसके कारण पहाड़ी का नीचे गिरने का खतरा बन गया है। जिससे पूरे गांव का वजूद खतरे में पड़ गया है। आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
इसे भी पढ़े: असम और बिहार बाढ़ से बेहाल, लाखों लोग..
घटना वाली रात को 12 बजे जोरदार बारिश के कारण गांव के ऊपर वाली पहाड़ी में भूस्खलन हो गया। भूस्खलन के मलबे के रास्ते में जितने घर पड़े वह सभी को ध्वस्त करता हुआ खेतों की ओर ले गया। घटना के वक्त घना अंधेरा था, जिससे लोग अपना बचाव भी नहीं कर पाए।
इसे भी पढ़े: राज्य में 103 इलाके ऐसे भी हैं, जहां पूरे सप्ताह पाबंदी जारी रहेगी
उत्तराखण्ड में बारिश के मौसम के चलते कई जगह अलर्ट जारी किया गया है। हर दिन कहीं न कहीं से हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते सोमवार की रात को हरिद्वार में भी बिजली गिरने से खासे नुकसान की घटना सामने आई।
A cloud burst is a sudden and violent rainstorm capable of producing an extreme amount of precipitation in a short period of time.
"A majestic scene of cloudburst on a lake in Austria 🇦🇹." pic.twitter.com/w0kaZpHWb5
— AMBREEN DELILAH (@Ambreen86026045) July 17, 2020