Big Boss 13: आसिम रियाज को मिला WWE सुपरस्टार John Cena का समर्थन! सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

इंडियन टेलीविजन के सबसे चर्चित रिएलिटी शो Big Boss के 13वें सीजन को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। 14 फरवरी को Big Boss 13 का ग्रैंड फिनाले होना है। शो अपने आखिरी हफ्ते में पहुंचने वाला है, इसलिए सभी कंटेस्टेंट शो में बने रहने के लिए जी जान लगा रहे हैं। चाहे वो शिद्घार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई जैसे प्रसिद्ध चेहरे हों या आसीम रियाज़ और शहनाज गिल जैसे Big Boss फेम कंटेस्टेंट, सभी शो की लास्ट स्टेज तक जाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। फिनाले से पहले विनर को लेकर से प्रेडिक्शन भी होने लगे हैं। जिनमें ज्यादातर सिद्धार्थ और रश्मि का नाम ले रहे हैं।
अब वेब सीरीज में दिखेंगे सलमान खान
लेकिन इसी बीच WWE सुपरस्टार जॉन सीना (john cena) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आसीम रियाज़ की फोटो शेयर करके Big Boss फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि john cena ने फोटो शेयर करते हुए कुछ नहीं लिखा है। जिससे यह साफ नहीं होता कि John Cena ने आसिम रियाज के समर्थन में वह फोटो शेयर की है। इस फोटो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
भले ही John Cena ने आसिम की फोटो शेयर करते हुए कुछ नहीं लिखा है, लेकिन WWE के इतने बड़े सुपरस्टार द्वारा फोटो शेयर करने पर आसिम रियाज के फैंस जरूर खुश होंगे। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि John Cena ने अपनी आने वाली फिल्म Fast and Furious 9 की प्रमोशन के लिए यह सब किया। Fast and Furious 9 भारत में 22 मई 2020 को रिलीज होगी। Fast and Furious फ्रेंचाइजी की अब तक की सभी फिल्मों को भारत में खूब पसंद किया गया है। इसलिए फिल्म मेकर्स और एक्टर्स को उम्मीद होगी कि Fast and Furious 9 को भी भारत से अच्छी प्रतिक्रिया मिले।