धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल, गौतम गंभीर का बड़ा बयान

- धोनी ने अपने फैसले को सही बताया, कहा- लंबे समय से मैंने बैटिंग नहीं की थी
- 10 साल में पहली बार राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को हराया
IPL 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन्स को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। वहीं मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मुकाबले में CSK को हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 16 रन से हराया।
गंभीर ने की धोनी की अलोचना
चेन्नई की हार के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े कर दिए। गंभीर ने धोनी के फैसलों को लेकर काफी आलोचना की है। गंभीर ने कहा ” धोनी का बैटिंग ऑर्डर में 7 वे नम्बर पर आना गलत फैसला था उन्हें ऊपर आकर लीडरशिप दिखानी चाहिए थी।” साथ ही गंभीर ने कहा आखिर के ओवर में में मारे गए 3 छक्को को कोई मतलब नहीं है, ये उनके अपने रन है ना कि टीम के लिए।
इसे भी पढ़े: यहां जानें IPL season 13 पूरा शेड्यूल
"Makes no sense to me"
On #T20TimeOut, Gautam Gambhir slams MS Dhoni's decision to bat at No. 7 in the chase against #RR #RRvCSK | #IPL2020 | https://t.co/jNVlyYIXXi pic.twitter.com/3GN78ODavi
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 23, 2020
धोनी ने किया अपने फैसलों का बचाव
गंभीर ने धोनी के निचले क्रम में बैटिंग करने के फैसले को गलत बताते हुए कहा कि धोनी को उपर आकर लीडरशिप दिखानी चाहिए थी। इस पर धोनी ने अपने फैसलों का बचाव करते हुए कहा ” मैंने काफी टाइम से बैटिंग नहीं की है । हमारी टीम कुछ अलग करना चाहती थी सेम करन को बैटिंग करने उपर भेजना उस रणनीति का ही हिस्सा था। हमारे पास विकल्प है कि हम पुरानी रण नीति का उपयोग करे।”