सिद्धार्थ के Big Boss 13 जीतने पर कलर्स टीवी की इंप्लॉय ने छोड़ी नौकरी, बोली- ‘fixed था शो, असली विनर आसिम’

रविवार 16 फरवरी को बिग बॉस 13 का फिनाले हुआ। करीब 140 दिनों तक चले शो big Boss 13 का टाइटल आखिर सिद्धार्थ शुक्ला ने जीत लिया। लेकिन इसके बाद से सोशल मीडिया पर आसिम रियाज के फैंस द्वारा शो को फिक्स्ड बताया जाने लगा है।
वहीं शो पर आरोप लगाने वालों की लिस्ट में अब एक और कड़ी जुड़ गई है। सिद्धार्थ की इस जीत पर कलर्स टीवी की एक एक्स इंप्लॉय ने भी सवालिया निशान लगा दिया है। फेरिहा नाम की इस लड़की ने अपने टि्वटर हैंडल पर कई सारे ट्वीट के जरिए सिद्धार्थ की जीत को फिक्स्ड बताया है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है – ‘एक फिक्स्ड शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को नीचा नहीं दिखा सकती। चैनल कम वोटों के बावजूद सिद्धार्थ को ही विनर बनाने पर तुला है। मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती।’
1 ट्वीट में फेरिहा ने यह भी आरोप लगाया है कि, शो में कई लोग नहीं चाहते थे कि आसीम रियाज जीते, क्योंकि वह एक कश्मीरी मुस्लिम है।
इसी तरह के कई सारे ट्वीट में फेरिहा ने bigg Boss 13 को फिक्स्ड बताया है। फेरिहा ने आरोप लगाया की सिद्धार्थ शुक्ला ने पूरे सीजन में महिलाओं के साथ बदतमीजी और गाली गलौज की। फिर भी कलर्स टीवी उसे विनर बनाने पर तुले थे। साथ ही फेरिहा ने एक ट्वीट में अपनी बॉस मनीषा शर्मा को टैग करते हुए लिखा कि, ‘मुझे आपकी दोस्त साक्षी से पता चला है कि आपने सिद्धार्थ को अतीत में डेट किया है और आप उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखती हैं। लेकिन आप इतनी पक्षपाती कैसे हो सकती हैं।’
शो के fixed होने की बात पर आसिम ने तोड़ी चुप्पी
फेरिहा के अलावा कई सेलिब्रिटीज ने भी सिद्धार्थ के जीतने पर सवाल उठाए थे। लेकिन इसी बीच आसिम रियाज ने एक इंटरव्यू में इन सभी आरोपों को गलत ठहराया है। इंटरव्यू में असीम ने कहा- ‘ऐसा कुछ भी नहीं है। फिक्स्ड कुछ भी नहीं होता। ऑडियंस के प्यार की वजह से मैं यहां तक पहुंचा और सिद्धार्थ जीते। यह सब रियल है। जो है सामने है।’