मिल गया है कोरोना वायरस का इलाज !

दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच थाईलैंड ने एक बड़ा ऐलान किया है | थाईलैंड का दावा है कि उसने कोरोना वायरस का एक एंटीडोट खोज निकाला है|
थाईलैंड के डॉक्टरों का मानना है की उन्होंने चीन से आई एक महिला को इस वायरस से मुक्त कर दिया है| वहाँ के डॉक्टरों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होने एक 71 साल की महिला को कोरोना वायरस से मुक्ति दिला दी है | डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने इस वायरस का इलाज कॉकटेल से बनाया है |
इसी दौरान डॉ क्रिएंगसक ने कहा कि हमने महिला को जब ये एंटीडोट दिया तो उसके 12 घंटे बाद ही महिला बैड से उठ गयी और 48 घंटे बाद जब उसका लैब टेस्ट किया गया तो उसके अंदर कोरोना का वायरस नहीं मिला |
मास्क नहीं है कोरोना वायरस से बचने का तरीका , हैंड वाश और ये चीज़े है जरूरी
It looks like it's from China 😀
.@XHNews LIVE: A #SARS treatment model hospital in Wuhan receives first patients. The Huos… https://t.co/parwMEQXXt— Carlos Alexander Cazar Cortez (@Karuros_Alexand) February 4, 2020
आपको बता दे कि चीन के अलावा कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशो में अपनी पैठ बना ली है | कई देशो के नागरिको को चीन न जाने की सलाह दी गई है, वही कुछ देशो ने चीन के लिए अपनी उड़ाने रद्द कर दी है | विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा के रही है|
चीन के वुहान प्रान्त का नोबल कोरोना वायरस 2019 – NCOV तेजी से फ़ैल रहा है| वैज्ञानिको के अनुसार इसका हर रोगी दो से तीन अन्य लोगो को भी कोरोना वायरस से संक्रमित कर रहा है|
चीन में अब तक कोरोना वायरस 426 लोगो की मौत चुकी है | स्थानीय मीडिया के मुताबिक. देश में अब तक कोरोना के 20,383 मामलो की पुष्टि हुई है
चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच कई रेस्टॉरेंट से चीनी नागरिको को अपमानित होकर लौटना पड़ रह है , दक्षिण कोरिया , जापान हांगकांग और वियतनाम में रेस्टॉरेंट ने चीनी ग्राहकों को सेवा देने से इंकार कर दिया है |
उबर ने मैक्सिको में 240 ग्राहकों के अकाउंट निलंबित कर दिए है | उबर ने पाया की 2 ड्राइवरो ने सदिग्ध को बैठाने के बाद 240 और लोगो को सेवाएं दी थी | कंपनी ने ट्विटर पर बयांन में कहा, हमने 2 ड्राइवरो तथा 240 ग्राहकों के अकाउंट अस्थायी तौर पर बंद किये जाने की जानकारी भेज दी है |
Heartwarming moments in China's #coronavirus battle: We stand alone together pic.twitter.com/ZJ4vZN5m6v
— China Xinhua News (@XHNews) February 3, 2020
रातभर में पिंपल हो जाएगा गायब, बस फॉलो करें 5 आसान टिप्स