उत्तराखण्ड : संक्रमितों का आंकड़ा 1199 पहुंचा, अभी 6 हजार से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी

शुक्रवार, 5 जून को उत्तराखण्ड में फिर से संक्रमितों के आंकड़े में तेजी देखने को मिली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में आज दोपहर तक राज्य में 46 नए मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1199 पहुंच गई। आज मिले संक्रमितों में देहरादून में 15, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल से 6, अल्मोड़ा में 5, चंपावत और चमोली से 2-2, हरिद्वार और पौड़ी से एक-एक मामले सामने आए। रुद्रप्रयाग में आज मिले 14 संक्रमितों में सभी दिल्ली से आए हैं। टिहरी में मिले 6 संक्रमितों में सभी महाराष्ट्र से पहुंचे हैं। देहरादून में मिले 15 कोरोना मरीजों में से 3 मुंबई, एक गाजियाबाद और एक दिल्ली से लौटा है।
इसे भी पढ़े : उत्तराखण्ड : कोरोना से लड़ाई में त्रिवेंद्र सरकार ने कसी कमर, लिए 5 बड़े फैसले
राज्य में संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े
देहरादून – 339
नैनीताल – 310
टिहरी गढ़वाल – 107
हरिद्वार – 87
ऊधम सिंह नगर – 84
अल्मोड़ा – 69
पौड़ी गढ़वाल – 43
चंपावत – 38
पिथौरागढ़ – 28
चमोली – 27
बागेश्वर – 23
उत्तरकाशी – 22
रुद्रप्रयाग – 22
इसे भी पढ़े : उत्तराखण्ड: घास काटने गई थीं महिलाएं, गुफा में लापता कमांडो देख रह गई हैरान
6 हजार से ज्यादा की रिपोर्ट आना बाकी
राज्य में संक्रमितों की संख्या 1199 पहुंच गई है। इनमें से 11 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई। वहीं 309 संक्रमितों का सफल इलाज कर उन्हें घर भेजा जा चुका है। फिलहाल राज्य में 874 एक्टिव केस हैं। लेकिन आज का खतरा अभी पूरे तरीके से टला नहीं है। शुक्रवार दोपहर तक राज्य में 46 नए संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि अभी 6623 लोगों की सैंपल रिपोर्ट का रिजल्ट आना बाकी है।